इटली की महिला में संक्रमण का शक

लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में एक विदेशी महिला में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को आइसोलेशन से बनी 108 एंबुलेंस की सहायता से एम्स पहुंचाया। महिला को एम्स में बनी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है।


 

जानकारी के मुताबिक, बीते 29 फरवरी को इटली निवासी 34 वर्षीय एक महिला लक्ष्मणझूला पहुंची। यहां महिला ने एक कॉटेज में कमरा बुक कराया। बीते शनिवार को नोडल ऑफिसर कोरोना वायरस डॉ. राजीव चिकित्सकों और एलआईयू की टीम के साथ यमकेश्वर में विदेशी नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण को पहुंची। जांच के दौरान इटली निवासी महिला पर संदिग्ध लक्षण पाए गए। उन्हें डॉ. राजीव कुमार ने चिकित्सकों के साथ अस्पताल जाने का आग्रह किया। इस पर विदेशी महिला ने जाने से साफ मना कर दिया। महिला ने कहा कि वह पहले दिल्ली स्थित एंबेसी में बात करेंगी। इसके बाद ही जाने का निर्णय लेंगी। महिला ने यह भी कहा कि वह होली में पानी से भीग गई है, इस कारण उन्हें बुखार, खांसी, जुकाम जैसी समस्या पैदा हुई है।
डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को एसडीएम यमकेश्वर श्याम सिंह राणा को अवगत करा दिया गया था। उन्होंने एसडीएम को रविवार को महिला के अस्पताल न जाने पर पुलिस फोर्स भी उपलब्ध कराने को कहा। मगर, विदेशी महिला रविवार को चिकित्सकों के साथ जाने को तैयार हुई। डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि देहरादून से आइसोलेशन से बनी 108 एंबुलेंस को मंगवाया गया। इसके बाद महिला को दोपहर डेढ़ बजे एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी यमकेश्वर डॉ. हितेन्द्र सिंह, डॉ. शिवम सेठी, डॉ. गरिमा भट्ट, डॉ. पारस गुप्ता, डॉ. नेहा वर्मा, मनोज मिश्रा शामिल रहे।
विदेशी नागरिकों को हो रही वीजा संबंधी दिक्कतें
ऋषिकेश। अमूमन विदेशी नागरिकों को 90 दिनों के बाद वीजा खत्म होने पर देश छोड़ना पड़ता है। कोरोना वायरस की भय के कारण 90 दिन बीतने पर विदेशी नागरिकों को देश से बाहर जाने में समस्या पैदा हो रही है। इसके लिए उन्हें एलआईयू आफिस लक्ष्मणझूला के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए एलआईयू की टीम फारनर रजिस्ट्रेशन आफिस नई दिल्ली में संपर्क कर रही है।
विदेशी नागरिकों की हो रही काउंसलिंग
ऋषिकेश। नोडल आफिसर कोरोना वायरस यमकेश्वर डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि शनिवार से प्रत्येक होटल, लॉज, रेस्तरां में विदेशी नागरिकों को चिह्नित कर काउंसलिंग की जा रही है। उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर स्क्रीनिंग टेस्ट किया जा रहा है। साथ ही सभी होटल संचालकों से जागरूक रहने को कहा गया है।